"बौखलाई भाजपा" पद्मावती से पाकिस्तान फिर सी प्लेन का ड्रामा

कपिल बर्मन

"भगवा आतंकवाद का अंत"

हवा बनाने को लिए भाड़े का सी प्लेन 

  • गुजरात में मोदी जी के गुजरात मॉडल की खुली पोल ! 
  • मोहन भगवत जी के राम मंदिर निर्माण के बहकावे में  नहीं आये गुजराती  !
  • पद्मावती को हिन्दू और भारत की अस्मिता बता  निराधार प्रचार को नकारा  !
  • हार की बोखलाहट से बोखलए मोदी जी ने पाकिस्तान के सहारे जीतना चाहा चुनाव। 
  • भाड़े के  विदेशी सी प्लेन और विदेशी पाइलेट से विकास मॉडल को सिद्द करना चाहा ! 



  • गुजरात में मोदी जी के गुजरात मॉडल की खुली पोल !
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत आदिवासी बहुल दाहोद से हुई. लेकिन साल भर बाद भी घूमणी गांव में विनोद के घर चूल्हा ही जलता है,
गुजरात चुनाव में विकास को बड़ा मुद्दा नहीं माना जाता है, ये कहा जाता है कि विकास का गुजरात मॉडल पूरे देश के सामने नजीर है। पर क्या ये हकीकत है? क्या गुजरात का हर जिला अहमदाबाद, सूरत या राजकोट जैसा है? गुजरात के आदिवासी बहुल जिलों में तस्वीर थोड़ी अलग नज़र आती है। यहाँ विकास बड़ा मुद्दा है.2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत आदिवासी बहुल दाहोद से हुई. लेकिन साल भर बाद भी घूमणी गांव में विनोद के घर चूल्हा ही जलता है,
भूख से बिलखता बचपन 
गैस कनेक्शन नहीं है। गांव में काम नहीं है लिहाजा राजमिस्त्री विनोद सवा सौ किलोमीटर दूर रोज़ी कमाने 7 लोगों का परिवार पालने वडोदरा जाते हैं। गांव में पानी की भी भारी किल्लत है।इन आदिवासी बहुल इलाकों में सड़कें सरपट नहीं दौड़तीं, स्कूल भी दूर हैं।
शोषण का प्रतिकार 
उम्मीदों का दामन यहाँ फिर सड़क-पानी-स्कूल जैसे बुनियादी मुद्दों का ही है। जिनेश का कहना है, ' यहाँ काम के लिये बाहर जाना पड़ता है, पानी की दिक्कत है, हैंडपंप बिगड़ जाए तो दिक्कत है, सड़कें टूटी हैं। सड़क बहुत साल हो गए नहीं बनी है
अन्याय अत्याचार और शोषण का विकास 
  • मोहन भगवत जी के राम मंदिर निर्माण के बहकावे में  नहीं आये गुजराती  !
संविधान को नहीं मानते भागवत 
RSS की प्रयोगशाला कहा जाने वाले गुजरात  जहाँ से धर्म के नाम पर राजनितिक पहल हुई थी। उसी गुजरात ने आज धर्म की राजनीती को नकारते हुए, आम नागरिक की मुलभुत जरूरतों और समस्याओं के मुद्दों के आधार पर और देश में साधन और संसाधन में सामान रूप से भागेदारी लेने को चुनाव में जाना तय किया है गुजरात चुनाव के दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत जी का राम मंदिर पर गैरसंवैधानिक बयान, कि  अयोधया में सिर्फ राम मंदिर ही बनेगा  जबकि मामला सर्वोच्च न्यायलय में लंबित है। ऐसे वक्त पर मोहन भगवत जी का बयान गुजरात में धर्म के आधार पर समाज का  धुर्वीकरण करने की साजिश का एक हिस्सा है। जिसे गुजरात जी जनता भली भांति समझ चुकी है। 
  • पद्मावती को हिन्दू और भारत की अस्मिता बता  निराधार प्रचार को नकारा  !
भंसाली की फिलम पद्मावती पर हुए विवाद को भाजपा ने तूल  देकर भाजपा कार्यकर्ताओं को हिंसा फैलाने को प्रेरित किया। जबकि अधिकांश इतिहासकारों का यह मानना  है कि पद्मावती एक काल्पनिक पात्र है, अगर हम मान भी 
भाजपा मुखयमंत्री का तुगलकी फ़रमान 
लें, की पद्मावती ने जौहर किया था। तो क्या लोकतंत्र में जहाँ संविधान ने सती प्रथा, जौहर और भ्रूण हत्या गैर क़ानूनी और जघन्य अपराध की श्रेणी में रखा गया हो। और  महिला के मान सम्मान और उसकी अस्मिता को सुरक्षित रखने को सरकारें प्रतिबद्ध हों ।ऐसे में क्या हम पद्मावती के जौहर को महिमामण्डित करेंगे? भाजपा पद्मावती को हिन्दू और भारतीय महिला से सम्बोधित कर देश में भावनात्मक उन्माद फैलाना चाहती थी। जबकि उस वक्त चितोड़ एक छोटी सी मेवाड़ रिहासत थी ने की भारत। राजपूत काल में नारी का सम्मान नहीं, बल्की मात्र उपयोग की वस्तु  मात्र मानी जाती थी  । एक-एक राजा के  50-50 रानियाँ हुआ करती थी। जहाँ सती प्रथा ,विधवा विवाह पर प्रतिबंध को  और भ्रूण हत्या को जायज़ समझ, सामाजिक मान्यता प्रदान थी। उस वक्त की कोई भी लड़ाई नहीं जीत पाये थे यह तथाकथित क्षत्रिय। अपनी बहन बेटियों को मुगलों के साथ सादी करना अपनी शान समझते थे। 
  • हार की बोखलाहट से बोखलए मोदी जी ने पाकिस्तान के सहारे जीतना चाहा चुनाव। 
पाकिस्तान  बिरयानी खिलाने पर सुक्रिया करते मोदी   
गुजरात में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "एक तरफ पाकिस्तान की सेना के पूर्व डीजी गुजरात चुनाव में दखल दे रहे हैं और दूसरी ओर पाकिस्तान के लोग मणि शंकर अय्यर के घर पर बैठक कर रहे हैं। इस बैठक के कारण गुजरात के लोग, निचले समुदाय के लोग, गरीब जनता और मोदी का अपमान हुआ। क्या आपको नहीं लगता कि ऐसे कार्यक्रम संदेह पैदा करते हैं?"
कश्मीर आतंवाद की जननी के सामने घुटने टेकती भाजपा  
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश के सर्वोच्च पद पर बैठकर मोदी जी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। मोदी जी चिंतित, हताश और गुस्से में हैं। ऐसे बयान में कोई सच्चाई या तथ्य नहीं है और यह झूठ पर आधारित है। ऐसा व्यवहार प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता। 
आतंकवादियों को कंधार तक छुड़वाने वाले से गले मिलते मोदी जी 
पाकिस्तान ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनावों के लिये चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय नेताओं को अपनी घरेलू राजनीति में पाकिस्तान को नहीं घसीटना चाहिए. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्विटर पर लिखा, "अपने चुनावी बहस में भारत अब पाकिस्तान को घसीटना बंद करे और ऐसे मनगढ़ंत षड्यंत्रों के बजाय अपने दम पर जीत हासिल करे जो बिल्कुल निराधार एवं गैरजिम्मेदार हैं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल एक चुनावी रैली में दावा किया था कि गुजरात चुनावों में पाकिस्तान ने दखल का प्रयास किया गया। 
गुजरात के तीन उभरते चेहरे जिन्होंने भाजपा की नींद हराम कर रखी है। 
  • भाड़े के  विदेशी सी प्लेन और विदेशी पाइलेट से विकास मॉडल को सिद्द करना चाहा !
  • अब मेरा कया होगा कुछ तो बताओ 
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जब विदेश से भाड़े पर मंगाए प्लेन और पाइलेट से  मोदी जी साबरमती में सी प्लेन से उतर कर जनता को विकास का मॉडल समझाने का प्रयास किया।लेकिन गुजरात की जनता मोदी जी के  विकास मॉडल और जुमलेबाजी को भलीभांति जान चुकी है। जिन गुजरातियों ने  भाजपा को राजनैतिक पटल पर स्थापित करने का काम किया था आज वही गुजराती भाई उसे उखाड़ फेंकने पर आमादा है। 
कपिल बर्मन 

Comments